Lata Mangeshkar Controversies उम्र के नौ दशक पार चुकी सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज हिन्दी फिल्म संगीत की पहचान बन चुकी हैं...उन्होंने सही मायने में गायकों को उनका हक़ दिलाया और भारतीय फिल्म संगीत को दुनिया में पहचान दिलाई...लेकिन सुरों की लता का विवादों से भी गहरा नाता रहा है...ऐसे विवाद जिन्होंने अपने दौर में हलचल मचा के रख दिया...आइये आपको बताते हैं उम्र के नौ दशक पूरे कर चुकी लता से जुड़े 9 विवाद...